सेवा पखवाड़ा के तहत प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन आयोजित
कन्नौज। सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत आज विधानसभा क्षेत्र में जिला स्तरीय प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मा. सदस्य विधान परिषद अरुण पाठक शामिल हुए।सम्मेलन में अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती प्रिया शाक्य, मा. विधायक तिर्वा कैलाश राजपूत, छिबरामऊ से विधायिका अर्चना पांडे निवर्तमान जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, जिला महामंत्री रामवीर कठेरिया, श्री शैलेन्द्र द्विवेदी, कार्यक्रम संयोजक मुनीश मिश्रा तथा मंडल अध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम में वक्ताओं ने सेवा पखवाड़ा को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया और समाज के जागरूक वर्ग की भूमिका पर जोर दिया।