
ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने दिलाई गई शपथ
जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत के निर्देश पर धार्म
कटनी (19 सितंबर)- जिले की जनपद पंचायत कटनी, विजयराघवगढ़, ढीमरखेड़ा सहित समस्त जनपद पंचायतों की ग्राम पंचायतों में सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता की गतिविधियां कराई जा रही हैं। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा अभियान के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत के निर्देश पर जारी कैलेंडर के अनुसार गांव-गांव सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीण जनों की मौजूदगी में शपथ दिलाई गई। हाट बाजार, शासकीय भवनों, स्वास्थ्य भवन, ग्राम पंचायत भवन, आंगनवाड़ी भवनों में सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने ग्रामीणों की मौजूदगी में गांव- गांव शपथ दिलाए जाने की गतिविधियां हुई। धार्मिक स्थलों एवं आयोजनों में दोना,पत्तल एवं मिट्टी के बर्तनों का उपयोग करने के लिए जन जागरूकता संदेशों के द्वारा नागरिकों को प्रेरित करते हुए जानकारी से अवगत कराया गया। पर्यावरण संरक्षण एवं पर्यावरण को प्लास्टिक की वस्तुओं एवं समान से होने वाली हानि से बचाने ग्रामीण जनों ने उत्साहपूर्वक शपथ ली की वे प्लास्टिक से बनी वस्तुओं का उपयोग नहीं करेंगे तथा अपने रिश्तेदारों,दोस्तों और शुभचिंतकों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे।
निबंध,चित्रकला प्रतियोगिता के हुए आयोजन
स्वच्छ भारत मिशन की बीसी श्रीमती श्रद्धा पांडे ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत विजयराघवगढ़ की विभिन्न पंचायतों में सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने संबन्धित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए एवं निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता शालाओं में आयोजित की गई। ग्रामीणों की भागीदारी उत्साह जनक रही।