logo

मांड नदी में मिली महिला की संदिग्ध अवस्था में शव,बीते 15 सितंबर से लापता थी महिला,हत्या या आत्महत्या पुलिस के लिए बना सस्पेंस।

सरगुजा:-सीतापुर थानाक्षेत्र के ग्राम मुरता स्थित मांड नदी से एक 25 वर्षीय महिला का संदिग्ध अवस्था में शव ग्रामीणों की सूचना पर सीतापुर पुलिस ने बरामद किया है,आपको बता दे कि महिला के शव की पहचान 25 वर्षीय सुनीता कोरवा के रूप में पहचान हुई है जो बीते 15 सितंबर से रहस्यमी तरीके से अपने घर से लापता हुई थी जिसके गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पति सुदर्शन कोरवा ने सीतापुर थाने पहुंचकर 04 दिनों पहले दर्ज कराई थी,वहीं अब महिला का संदिग्ध अवस्था में शव मांड नदी से झाड़ियों के बीच बरामद होने के बाद उसके पति और परिजन सदमे में है फिलहाल पूरे मामले में सीतापुर पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा तैयार करते हुए उसके शव को पीएम के किए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर भेज दिया है और मर्ग रिपोर्ट दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है फिलहाल पुलिस पीएम रिपोर्ट के बाद ही कुछ भी कहने का का दावा कर रहीं है लेकिन रहस्यमयी तरीके से लापता हुई मृतका का शव मांड नदी से बरामद होने के बाद परिजनों में मातम पसर गया है।

5
25 views