logo

स्वदेशी संकल्प यात्रा का उद्देश्य देश को आर्थिक रूप से मज़बूत करना है: प्रोफ़ेसर सोमनाथ

ममता तिवारी

कुरुक्षेत्र 19 सितंबर , स्वदेशी जागरण मंच जिला कुरुक्षेत्र द्वारा आयोजित पांच दिवसीय स्वदेशी संकल्प यात्रा का शुभारंभ माता भद्रकाली मंदिर से माननीय कुलपति प्रो सोमनाथ सचदेवा जी ने तिरंगा झंडा फहराकर किया। इस अवसर पर शहर की सामाजिक, धार्मिक, व्यापार मंडल आदि संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी स्वदेशी संकल्प यात्रा को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा जी ने बताया कि ट्रम्प ने टेरिफ लगाकर भारत देश के सामने चुनौती पेश की है , परन्तु इस घड़ी में हमें सूझ- बुझ से काम लेना है। पहले जब भारत पोखरण परीक्षण कर न्यूक्लियर पावर बना था तब भी विदेशी शक्तियों ने भारत पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए थे लेकिन भारत के अडिग रवैए के कारण कुछ ही समय बाद उन्होंने की वो प्रतिबंध हटा लिए थे। आज के टैरिफ टेररिज्म से निपटने के लिए स्वदेशी ही सबसे बड़ा हथियार है ! हम अपने जीवन में सुबह से शाम तक स्वदेशी वस्तुओ का इस्तेमाल करेंगे तो भारत देश आर्थिक शक्ति के रूप में मजबूत होगा ! स्वदेशी हमारी मजबूत आर्थिक शक्ति का मूल आधार है ! कुलपति ने बताया की भारत ने कोविड में दौरान स्वदेशी वेक्सीन बनाकर दुनिया के सामने आत्मनिर्भर होने का संदेश दिया ! पूरी दुनिया को वेक्सीन भी उपलब्ध करवाई और देश को आत्मनिर्भर बनाया।

बीजेपी अध्यक्ष तेजेन्द्र गोल्डी ने कहा की देश को आजाद करवाने के लिए क्रांतिकारियों ने बलिदान दिया !टैरिफ से आजादी पाने के लिए किसी व्यक्ति को बलिदान देने की जरूरत नहीं बल्कि विदेशी वस्तुओँ का बहिष्कार करने और स्वदेशी वस्तुओ का प्रयोग करना चाहिए ।

प्रेरणा संस्थापक जयभगवान सिंगला ने कहा की स्वदेशी शब्द से ही स्वाभिमान जाग्रृत होता है जिससे देश भक्ति पैदा होती है जिससे राष्ट्र शक्ति विकसित होती है। स्वदेशी में जन जन की भागीदारी सुनिश्चित से लोकल फिर वोकल को बढ़ावा मिलेगा! हमारे छोटे व्यापारी को लाभ के साथ तीज त्यौहारों में रौनक बढ़ेगी!

यात्रा संयोजक डॉ अजय जांगड़ा ने बताया कि यह यात्रा 5 दिनों में कुरुक्षेत्र जिला की चार विधानसभा इन जिम थानेसर लाडवा शाहबाद वैप वा के शहरी ग्रामीण क्षेत्र का दौरा करेंगे वह वहां के नागरिकों से स्वदेशी अपनाने का अनुग्रह करेंगे।

देवीकूप भद्रकाली मंदिर से मुख्यातिथियों ने तिरंगा फहराकर स्वदेशी संकल्प यात्रा को रवाना किया भद्रकाली चौक से हर्षवर्धन का टीला से होते हुए जांगड़ा सभा में यात्रा का स्वागत हुआ, पांचाल सभा बाल्मीकि सभा, गुज्जर समाज सभा , कशयप समाज सभा, जाट समाज सभा ,बैरागी सभा, सैनी समाज सभा के बाद जोगी समाज सभा के पदाधिकारियों ने यात्रा का स्वागत किया और स्वदेशी का संकल्प लिया।
यात्रा सन्नहित सरोवर, रेलवे रोड़ से सलारपुर रोड़, अनाज मंडी चौक, प्रेरणा वृद्ध आश्रम में स्वागत और भोजन किया। इसके बाद सुंदर पुल होते हुए सेक्टर 13, अग्रसेन चौक पहुंचे। जगह जगह गणमान्य व्यक्तियों द्वारा शहर में स्वागत किया ! नए बस स्टेंड से सेक्टर 7 से पाँच और सेक्टर तीन उमरी चौक पहुंचे। यात्रा में प्रमुख रूप से रविंद्र पवार जिला सहसंयोजक, तारा चंद प्रांत कार्यालय प्रमुख, मलकीत ढांडा, राज कुमार सैनी, रामेहर शास्त्री, हरिकेश पपोसा, अजमेर सिंह, गगनदीप हांडा,डॉ राजरतन, डॉ सीमा डॉ देवेंद्र बीबीपुरिया,समिति जी नगर कार्यवाह, गुरनाम, बलदेव सिंह कोल्हापुर, सूरजभान योगी, वीरता, हर्ष आदि मौजूद रहे!!

9
39 views