logo

एसएसपी सतपाल अंतिल ने कोहिनूर तिराहे पर किया रात्रि भ्रमण, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायज़ा



मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने शनिवार रात थाना कटघर क्षेत्रान्तर्गत स्थित कोहिनूर तिराहे का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ क्षेत्राधिकारी कटघर एवं थाना कटघर प्रभारी संजय कुमार भी उपस्थित रहे।

एसएसपी सतपाल अंतिल ने रात के समय क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए पुलिस व्यवस्था का जायज़ा लिया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस बल को चौकन्ना रहने तथा रात्रि गश्त को नियमित और प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने आमजन की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि पुलिस की सक्रियता से अपराध पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सकेगा और आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।

पुलिस अधिकारियों के साथ यह रात्रि भ्रमण क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

0
90 views