
किसान महापंचायत में किसानों का उमड़ा जन सैलाब 23 सूत्रीय मांगों पर जल्द समाधान का मिला आश्वासन
बाराबंकी 18 सितंबर 2025 को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक)के जिलाध्यक्ष राम बरन वर्मा द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गन्ना कार्यालय परिसर में एक किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सुबह से ही किसानों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कई थानों की पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात किया गया।
मौसम की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद प्रदेश अध्यक्ष श्री हरिनाम सिंह वर्मा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मांगेराम त्यागी की अध्यक्षता में बड़ी संख्या में किसान एकत्रित हुए। जिला अध्यक्ष श्री रामबरन वर्मा ने जानकारी दी कि दिनांक 7 सितंबर 2025 को प्रशासन को 23 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
महापंचायत में प्रदेश अध्यक्ष श्री हरिनाम सिंह ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि एक घंटे के भीतर उचित कार्यवाही नहीं हुई, तो दोपहर 3:00 बजे लखनऊ कूच किया जाएगा। इस घोषणा के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।
प्रशासन की ओर से उप जिलाधिकारी सदर श्री आनंद तिवारी और अतिरिक्त मजिस्ट्रेट तबरेज खान मौके पर पहुंचे और किसानों को कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन किसान यूनियन ने सिर्फ आश्वासन पर राजी नही हुए।
बाद में पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी द्वारा किसान यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल को वार्ता हेतु बुलाया गया, जिसमें अंश निर्धारण व पुलिस से संबंधित कुछ समस्याओं का त्वरित समाधान किया गया जिसमे बताया गया कि जल्दी ही इस पर ब्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा और 23 सितंबर 2025 को सभी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति मेंअन्य समस्याओं पर विस्तृत वार्ता का लिखित आश्वासन दिया गया।
महापंचायत शांति और अनुशासनपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। किसान यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि थाना बदोसराय में किसानों के साथ उत्पीडन पर रोक नही लगी तो बड़ा आंदोलन बदोसराय थाने में किया जाएगा और आगामी वार्ता में भी यदि ठोस समाधान नहीं हुआ, तो उसके लिए फिर से आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।
आज की बैठक में मुख्यरूप से प्रदेश सचिव दिलीप सिंह चौहान, युवा मण्डल अध्यक्ष कपिल वर्मा, सुधाकर वर्मा, सुनील सिंह, सनत वर्मा, वसीम, सुरेन्द्र वर्मा, कमालुद्दीन, लक्ष्मीनारायण, राधेश्याम, सतीश शर्मा, सचिन पांडे, कुवंर बहादुर सिंह, मुकुन्दी लाल, अभिषेक बाजपेई, अजय पटेल, सन्तराम, लल्लन, अनिल यादव, विपिन पटेल, विजय, अंकित वर्मा, आशीष कुमार, अंबुज वर्मा, राघवेंद्र प्रताप पटेल, आदि लोग उपस्थित रहे।