logo

मानवता की मिसाल बने युवा दंपति

टीकमगढ़ के दो प्रतिष्ठित व्यवसाययी रोशन जैन सोनू पुत्र प्रेमचंद जैन एवं प्रियंक वैद्य लवी पुत्र वीरेंद्र वैद्य दोनों दोस्तों ने मिलकर मानव सेवा के लिए अंगदान प्रदान कर एक मिसाल पेश की
समाजसेवी दीपक जैन से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया अंगदान स्वयं के जीवन से अनेक जीवन के लिए अभय दान का एक कदम है
यह निर्णय एक संकल्प नहीं बल्कि एक जीने की उम्मीद लिए एक सहारा है
अंगदान से आपकी आंखों से कोई नया जीवन पा सकता है आपके दिल से किसी की धड़कनें चलती हैं यह निस्वार्थ प्रेम करुणा एवं मानवता का रूप है एक जिंदगी से कई जिंदगियां बचाई जा सकती है जो पूरे परिवार को भी रोशन कर सकती हैं

रोशन जैन की इस निर्णय से पूरा साथ देते हुए उनकी धर्मपत्नी संघमित्रा द्वारा भी अंगदान दिया उनका एक पुत्र रिदम जैन एवं पुत्री आराध्या है उन्होंने यह प्रेरणा अपने पिता प्रेमचंद जैन जो पूर्व अध्यक्ष साडा ओरछा विकास प्राधिकरण रहे हैं उनकी समाज सेवा बचपन से ही देखते रहे हैं
प्रियंक वैध की धर्मपत्नी श्रीमती स्वाति जैन ने अंगदान की स्वीकृति दी इनकी एक पुत्री लीजा जैन है
प्रियंक वैद्य शुरू से ही समाज सेवा से जुड़े रहे हैं एवं जिले में रक्तदान के लिए अग्रणी संस्थान ईशानिका फाउंडेशन जिसका सृजन सौरव पाली आशीष जैन आदि टीम के सदस्यों के साथ 7000 से भी अधिक रक्तदान विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से कर चुके हैं और साथ ही सौरभ पाली भी देहदान का संकल्प ले चुके है और अन्य लोगों को भी अंगदान देहदान रक्तदान पर्यावरण संरक्षण विकलांग एवं निशक्तजनों की मदद एवं भोजन वितरण ठंडियों में कंबल वितरण आदि कार्यक्रम समय-समय पर करते रहते हैं
योगेश जैन संवाददाता टीकमगढ़, 6261722146

6
1725 views