logo

यूरिया खाद के लिए सुबह 6 बजे से साम 6 बजे तक लगी किसानों की लाइन

ओड़िसा के कालाहाण्डी जिले के धर्मगढ़ ब्लॉक के के परला पंचायत के किसान सहकारिता समिति केंद्र में सुबह 6 बजे से साम 6 बजे तक लाइन में लगने के बावजूद भी किसानों को यूरिया खाद नही मिला । कारण यहाँ है कि समिति में किसानों के लिए वितरण हेतु आये यूरिया खाद को , समिति के सदस्यों व कर्मचारियो की मिली भगत के चलते सरेआम किसानों के लिए आये यूरिया को दलालो को दुगने दामो पे बेचा जा रहा है इससे किसानों को यूरिया खाद प्रप्त नही हो पा रहा है । सासन प्रसासन की मोन

11
675 views