पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल मोहद के छात्रों ने किया औद्योगिक भ्रमण
मोहद,आमगांव बड़ा।पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल मोहद के कक्षा नवमी के छात्र-छात्राओं ने 20 सितम्बर 2025, शनिवार को व्यवसायिक शिक्षा के अंतर्गत यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, शाखा आमगांव बड़ा का औद्योगिक भ्रमण किया।इस अवसर पर शाखा प्रबंधक श्री मनीष अग्रवाल, श्री भानुप्रताप सिंह राजपुरोहित, श्री शुभम व्यौहार सहित बैंक के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने विद्यार्थियों को बैंकिंग कार्यप्रणाली, लेन-देन की प्रक्रिया एवं आधुनिक बैंकिंग प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी।भ्रमण में व्यावसायिक शिक्षिका श्रीमती रजनी पाल तथा संस्था प्राचार्य श्री राजेश सोनी के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने बैंकिंग प्रणाली को गहरी रुचि से समझा और अपने अनुभव साझा किए।कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के लिए स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था नायक रेस्टोरेंट, आमगांव बड़ा में की गई। इस अवसर पर सभी के चेहरों पर उत्साह और प्रसन्नता की झलक देखने को मिली।उल्लेखनीय है कि पीएम श्री शासकीय हाई स्कूल मोहद में शासन द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 में ब्यूटी एंड वेलनेस नामक व्यवसायिक शिक्षा का पाठ्यक्रम प्रारंभ किया गया है, जिसमें कक्षा नवमी के छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही है। विद्यालय का संचालन प्राचार्य श्री राजेश सोनी के कुशल मार्गदर्शन में निरंतर बेहतर ढंग से हो रहा है।