नोएडा सेक्टर 62 चौक पर ऑटो चालकों का आतंक
नोएडा सेक्टर 62 चौक से मोहन नगर जाने वाले ऑटो मनमानी करते हे यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठा कर मनमान किराया वसूल कर रहे हे मोहन नगर से नोएडा 62 का किराया 20 रु हे जबकि ऑटो चालक 30 और 40 वसूल कर रहे हे मनमानी करते हे गुंडागर्दी करते है प्रशाशन भी इनका कुछ नहीं करता बोलता हे इसमें हम कुछ नहीं कर सकते इनकी मर्जी हे जो किराया ले योगी और मोदी राज में हर तरफ लूट मची हुई है जनता को जितना लूटना हे लुट लो मजबूरी में यात्रियों को मुंहमांगा किराया देना पड़ता हे संबंधित विभाग कृपया इन लोगों पर लगाम लगाए और इन ऑटो वालों पर करवाई करे। आसिम मिर्ज़ा सोशल मीडिया प्रभारी एनसीपी शरद पवार पश्चिम उत्तर प्रदेश