logo

निर्माणाधीन मकान में ठेकेदार का शव मिलने से हड़कंप, शव रखकर सड़क पर घंटों जाम



खीरी, प्रयागराज।
यमुनापार क्षेत्र के खीरी थाना अंतर्गत इंटवा रोड, खीरी बाजार स्थित प्रोफेसर रमेश त्रिपाठी के निर्माणाधीन मकान में शनिवार 20 सितंबर की सुबह करीब 9 बजे ठेकेदार जितेंद्र कुमार चौहान उर्फ गुड्डू (40 वर्ष) का शव रस्सी पर झूलता मिला। शव मिलने की खबर से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

परिजनों के अनुसार, मकान मालिक के लोगों ने शव को रस्सी से उतारकर मृतक के ढेरहन स्थित घर पहुंचा दिया और परिजनों को सौंपकर चले गए। इसके बाद गुस्साए परिजनों ने शव को लेकर खीरी चौराहे पर मुख्य मार्ग पर रखकर चक्का जाम कर दिया। अचानक सड़क जाम हो जाने से यातायात घंटों बाधित रहा।

सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मोहन सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने-बुझाने में जुट गए। पुलिस अधिकारियों ने निष्पक्ष जांच व कार्रवाई का आश्वासन दिया, लेकिन परिजन उच्चाधिकारियों के आने पर अड़े रहे।

इस बीच प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने लाठीचार्ज किया और उल्टा मुकदमा दर्ज करने की धमकी भी दी। परिजनों का यह भी आरोप है कि मकान मालिक रमेश त्रिपाठी ने करीब 15 लाख रुपए के लेन-देन विवाद के चलते जितेंद्र की हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया।

काफी मशक्कत और आश्वासन के बाद परिजनों ने शव को पुलिस को सौंपा। पुलिस शव को थाने ले आई, जहां पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। परिसर के बाहर परिजनों और ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी रही।

घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

मृतक जितेंद्र कुमार अपने तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। उनकी शादी पौशाला ऊंचगांव में हुई थी और पीछे पत्नी व दो छोटे बच्चे हैं। परिजनों के आक्रोश से गांव में मातमी माहौल है।

5
678 views