
कालाआगर में किया गया स्वच्छता एवं सेवा पर्व कार्यक्रम के तहत पौधरोपण एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
शनिवार 20 सितंबर को नैनीताल जिले के दूरस्थ ओखलकांडा ब्लॉक के कालाआगर गाँव में ओखलकांडा रेंज के वन पंचायत कालाआगर के वन आरक्षी बालम सिंह शाही की अध्यक्षता में ग्राम क्वैराला से ग्राम गलनी की ओर सेवा पर्व एवं स्वच्छता कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान एवं पौधरोपण किया गया. स्वच्छता अभियान में सरपंच कालाआगर, सदस्य क्षेत्र पंचायत कालाआगर-क्वैराला,गीता मेवाड़ी मुन्नी मेवाड़ी प्रधान कालाआगर, प्रधान क्वैराला नीमा ऐरी, महेश मेवाड़ी एवं सामाजिक कार्यकर्ता पंचम सिंह मेवाड़ी के साथ ग्रामीणों एवं वन कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया.स्थानीय ग्रामीणों को स्वच्छता के संबंध में जागरूक किया गया।
इसके अलावा कालाआगर के एएनम सेंटर में स्वास्थ्य अभियान पखवाड़ा के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग ओखलकांडा की टीम ने स्थानीय और आसपास के गांव के लोगों की नियमित जांच की और स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतों का निवारण किया और नि:शुल्क आयुर्वेदिक दवाइयां वितरित की गई ग्राम सभा कालाआगर के आयुष आरोग्य मंदिर में कैम्प का आयोजन किया गया।जिसमें स्वास्थ विभाग की टीम में डा० राकेश सिंह मेवाड़ी,प्रकाश पांडे, मनीष मेहरा, सीएचओ नेहा कोहली और तनुजा,एएनएम कंचन विष्ट एवं समस्त आशा कार्यकर्ता मौजूद रहे, उक्त कैंप में 55 लोगों की बी०पी०, सुगर, टी०बी०, हिमोग्लोबिन,सर्दी-ज़ुकाम इत्यादि जांचें की गई व निःशुल्क दवा वितरण की गई।