logo

युवती को जबरन धर्मांतरण का मामला,थाने में एकत्रित हुए सैकड़ों लोग

कुचामन सिटी :-कुचामन में एक लड़की के अपहरण और जबरन धर्मांतरण के प्रयास ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है। यह मामला 'लव जिहाद' के रूप में सामने आया है। जिसने खटीक समाज सहित सर्व समाज में गुस्से की लहर पैदा कर दी है।पीड़ित परिवार ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जबकि समाज के लोग प्रदर्शन कर प्रशासन को तत्काल कार्रवाई की चेतावनी दे रहे हैं। घटना के पीछे एक युवक का नाम सामने आया है, जिसने धमकियां देकर युवती को भगा लिया और उसके माइंडवॉश का आरोप लगाया जा रहा है।शादी करने के लिए नाबालिग के पिता पर बनाया दबाव

थाने में दी गई रिपोर्ट में कहा गया कि करीब एक महीने पहले आमीन पुत्र अयुब छीपा निवासी पांचवा रोड ने लड़की के पिता से मिलने का प्रयास किया और कहा कि वह उनकी बेटी से शादी करना चाहता है। जब पिता ने साफ मना कर दिया, तो आमीन ने धमकी दी कि "मैं उससे शादी करके रहूंगा और उसका धर्म परिवर्तन करवा दूंगा। अगर तुम बीच में आए तो तुम्हें जान से मार दूंगा।"

आरोपी ने किया युवती का माइंडवॉश

परिवार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन 17 सितंबर 2025 को आरोपी कथित तौर पर युवती का माइंडवॉश करके घर में रखे करीब 15 तोला सोने के गहने, ₹2,50,000 नकद और लगभग 1 किलो चाँदी, जो पिता ने अपनी पुत्री की शादी के लिए जमा कर रखी थे अपने साथ ले गया।अगले दिन परिवार को पता चला कि आरोपी ने युवती का जबरन धर्मांतरण करवा रहा है। परिवार का आरोप है कि यह सुनियोजित साजिश दलित परिवारों की बेटियों को निशाना बनाकर की जा रही है। इसमें कई लोग भी शामिल हैं।

समाज की आक्रोश रैली।

समाज का आक्रोश, उपसभापति के साथ ज्ञापन देने पहुंचे लोग

पीड़ित परिवार ने आज 20 सितंबर 2025 को कुचामन सिटी पुलिस थाने में औपचारिक रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने युवती का जबरन धर्मांतरण रोकने, चोरी हुए सोना-चांदी और नकदी की बरामदगी और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
इधर, खटीक समाज में खबर फैलते ही आक्रोश फैल गया। उपसभापति हेमराज चावला के नेतृत्व में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए, जुलूस निकाला। थाने तक पहुंच कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि पीड़ित गरीब, दलित परिवारों की बालिकाओं को टार्गेट करके माइंडवॉश और जबरन धर्मांतरण जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं। इस मामले में आरोपी के कृत्य के विरूद्ध समाज में गहरा आक्रोश है।

चेतावनी: 24 घंटे में बरामदगी, वरना आंदोलन

ज्ञापन में प्रशासन से कहा गया कि त्वरित जांच कर युवती को 24 घंटों के अंदर बरामद किया जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो। चेतावनी दी गई कि यदि कार्रवाई समय पर नहीं हुई, तो क्षेत्र का खटीक समाज और अन्य समाज सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।कुचामन सिटी में यह दूसरी बार है कि किसी लड़की का अपहरण हुआ हे।

115
6318 views