logo

प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में मुख्यालय स्तर पर पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित शांति समिति बैठक

आगामी नवरात्रि पर्व, गरबा महोत्सव, पंडाल व्यवस्था एवं अन्य कार्यक्रमों के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु आज छतरपुर मुख्यालय अंतर्गत पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल, पुलिस लाइन छतरपुर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों, नगर पालिका, विद्युत विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, समिति के सदस्य एवं सभी संप्रदायों के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

बैठक में शांति, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था की सुनिश्चितता हेतु पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने पर बल दिया गया।

उपस्थित नागरिकों से अपील की गई कि पर्व-कार्यक्रम को शांतिपूर्ण एवं सद्भावना के साथ मनाएँ। सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक अथवा भड़काऊ अफवाह फैलाने/प्रतिक्रिया देने से बचें तथा ऐसी कोई सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराएँ। छतरपुर पुलिस हेल्पलाइन नंबर 7049101021 साझा किया गया।

बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक श्री अरुण कुमार सोनी, तहसीलदार श्री पीयूष दीक्षित, उप पुलिस अधीक्षक श्री हर्ष राठौर, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद सिंह दांगी, थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक सतीश सिंह थाना प्रभारी ओरछा रोड उप निरीक्षक दीपक यादव, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक, समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

9
1101 views