logo

कलेक्टर के निर्देश पर जिले भर में राजस्व अधिकारियों ने खाद वितरण व भंडारण केंद्रों का निरीक्षण किया

कलेक्टर के निर्देश पर जिले भर में राजस्व अधिकारियों ने खाद वितरण व भंडारण केंद्रों का निरीक्षण किया

खाद का अवैध भण्डार पाए जाने पर होगी कड़ी कार्यवाही

किसानों से अपील निर्धारित दर पर ही खाद खरीदें और रसीद प्राप्त करें
------
कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल के निर्देशन में जिलेभर में राजस्व अधिकारियों द्वारा खाद वितरण केंद्रों का निरीक्षण किया गया। साथ ही निजी उर्वरक विक्रेताओं को हिदायत दी है कि निर्धारित दरों पर ही खाद विक्रय करें और किसानों को रसीद दें। गुरुवार को कलेक्टर श्री जैसवाल द्वारा उर्वरक का सुचारू रूप से वितरण सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को जिलेभर की खाद वितरण सोसायटियों एवं अन्य निजी वितरण केन्द्र पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अधिकारियों द्वारा अवैध खाद भंडार की भी स्टॉक मिलान करते हुए जांच की गई। जिला प्रशासन द्वारा किसान भाईयों से अपील की गई है कि निर्धारित दरों पर ही खाद खरीदें और रसीद प्राप्त करें। इसी क्रम में गौरिहार तहसीलदार द्वारा सहकारी समिति बारीगढ़ में खाद की दुकान का निरीक्षण किया गया और स्टॉक का मिलान किया गया। साथ ही तहसीलदार महाराजपुर द्वारा खाद वितरण समिति का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा राजस्व अधिकारी द्वारा शिव कृषि भंडार दुकान और राज्य सहकारी विपणन संघ बिजावर, राजनगर में समस्त खाद वितरण दुकानों एवं नायब तहसीलदार ने लुगासी स्थित तिवारी ट्रेडर्स खाद भंडार का निरीक्षण का स्टॉक का मिलान किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

64
2912 views