
सिद्व बाबा इंटर कॉलेज में जनपदीय बालक वर्ग कब्बड्डी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, बिल्सी के अद्भुत कब्बडी टीमों का दबदवा
संवाददाता: देव ठाकुर की रिपोर्ट
बिल्सी: तहसील के क्षेत्र उघैती में शनिवार को क्षेत्र के सिद्व बाबा इंटर कॉलेज शरह बरौलिया में माध्यमिक विद्यालयों की बालक वर्ग की कबड्डी की जनपदीय प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में अंडर-19 विजेता एनए इंटर कालेज बिल्सी व उपविजेता मुन्ना लाल इंटर कालेज वजीरगंज, अंडर 17 विजेता भूदेवी इंटर कॉलेज बिल्सी विजेता व उपविजेता माधव राम इंटर कालेज उघैती,अंडर 14 में विजेता आर वीएस इंटर कालेज वुटला तथा उपविजेता भूदेवी वाष्णेय इंटर कालेज बिल्सी की टीम रही।प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्रबन्धक अमित पाठक ने किया,उद्धघाटन करते हुए अमित पाठक ने कहा ख़िलाड़ियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि छात्र पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी अपना व कालेज का नाम रोशन करें। प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा ने सभी आगुन्तको का आभार व्यक्त किया।प्रतियोगिता को संपन्न कराने में प्रतियोगिता के जिला क्रीड़ा सचिव अजय कुमार पटेल, जिला क्रीड़ा सहसचिव व अटेवा अध्यक्ष ओमवीर सिंह यादव का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री आलोक पाठक, पूर्व प्रधानाचार्य राकेश कुमार शर्मा, उप प्रबन्धक श्याम पाल पाठक,प्रदीप चौधरी पूर्व जिला पंचायत सदस्य, स्पोर्ट्स शिक्षक वरुण कुमार सिंह, चौधरी सुभाष सिंह,दया राम सिंह,अभय कुमार,वरुण प्रताप,सुरेंद्र पाल ,हेमेंद्र सिंह,हरदेश भारद्वाज सुधीर यादव के साथ कालेज के शिक्षक नीरज चौहान,विपलव भारती, रामौतार मौर्य, डॉ प्रमोद शर्मा,प्रवीण मिश्रा,अनमोल उपाध्याय,विपुल प्रताप सिंह,अश्वनी शर्मा आदि उपस्थित रहे। संवाद