गाल्हड़ियां में पहुंचे प्रसिद्ध कथा वाचक जगमोहन शास्त्री जी
गाल्हड़ियां : आज प्रसिद्ध कथा वाचक जगमोहन शास्त्री जी ने गाल्हड़ियां गाँव की संगत को अपने मधुर कीर्तन से निहाल किया।
वे स्वर्गीय राणा बलबीर सिंह के गृह पर पहुँचे और परिवार के साथ मिलकर सुख शान्ति के लिए अरदास की गई ,
इस अवसर पर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें पंडित जे.के. मिश्रा, अशोक डडवाल, नंबरदार राणा शमशेर सिंह और राणा किशोर कुमार शामिल थे।
संगत ने शास्त्री जी के कीर्तन का आनंद लिया और परिवार ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। 🙏