logo

ग्राम पंचायत बूल तहसील धोरीमन्ना का मामला यह की पंचायत भवन में इंटरलॉकिंग ब्लोक फिटिंग करने का कार्य चालू था तो ग्रामीणों द्वारा उस काम के बारे में

ग्राम पंचायत बूल तहसील धोरीमन्ना का मामला यह की पंचायत भवन में इंटरलॉकिंग ब्लोक फिटिंग करने का कार्य चालू था तो ग्रामीणों द्वारा उस काम के बारे में पूछा कि ts के आधारित काम नहीं हो रहा हैं ts में लिखा हैं डटा फिटिंग हैं जो बजरी बिसा कर काम करना है लेकिन सरपंच साहब विकास अधिकारी एवं जेईएन साहब तीनों मिली भगत से सब रेती से काम करवा कर रहे थे एक दिन पहले काम बंद करवाया था पर सरपंच साहब श्री किशना राम जी डारा और ग्रामसेवक श्री राजू राम जी द्वारा वापस दूसरे दिन वापस काम चालू करवा दिया
काम रुकवाने का कारण था कि रेत पर ब्लोक लगाने से फर्श लंबे समय तक नहीं टिक सकता गांव वालो कि बात नहीं मान कर उन्होंने उल्टा गांव वालों को ही धमका कर भवन से बाहर निकाल दिया फिर गांव वाले धोरीमन्ना जेईएन साहब से मिले तो वो बोल रहे डटा तो धूल पर लगता है हम सब जगह ऐसा ही काम करते है बजरी मैटेरियल का उपयोग नहीं कर सकते हैं आपको जो करना है वो कर लो ऐसा बोल रहे वो अपना कमरा छोड़कर कही बाहर चले गए पिछले दो दिनों से हम निवेदन कर रहे हैं यह हमारी नहीं चुन रहे ढंग से काम नहीं किया गया है हमनें उपखण्ड अधिकारी एवं विकास अधिकारी को लिखित में दिया लेकिन इसकी कोई जांच नहीं और सरपंच साहब द्वारा काम पूरा करवा दिया है
इस मौके राम सिंह लक्ष्मण सिंह गुलाब सिंह धर्मेंद्र सिंह जालम सिंह रणछोड़ सिंह भवानी सिंह आदि मौजूद रहे

5
54 views