#स्वास्थ्य विभाग की अच्छी पहल अब रविवार को भी खुलेगी सदर अस्पताल#
गोपालगंज - स्वास्थ्य विभाग की अच्छी पहल। अब रविवार को भी खुलेगी सदर अस्पताल की ओपीडी। अन्य दिनों की तरह ही निर्धारित समय पर डॉक्टर करेंगे मरीजों का इलाज। दूर दराज़ के मरीजों को मिलेगी सहूलियत। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शशि रंजन ने दि जानकारी।