
स्कूल में विज्ञान मेले का हुआ आयोजन, बालको ने विज्ञान के आयाम की प्रस्तुति दी
/खेरवाड़ा नयागांव उपखण्ड के दयानन्द शिक्षण संस्थान पहाड़ा और कनबई में विज्ञान मेले का आयोजन हुआ। इस विज्ञान मेले में कुल 350 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भग लिया, ओर विज्ञान संबधी ज्ञान एवम् नवाचारों को सजीव कर चित्रण किया।
स्कूलों में विज्ञान मेलों का आयोजन छात्रों में वैज्ञानिक रचनात्मकता और प्रायोगिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए किया गया ,इन आयोजनों में छात्र अपनी विज्ञान परियोजनाओं का प्रदर्शन करते हैं, जिससे उनमें समस्या-समाधान, आलोचनात्मक सोच और वैज्ञानिक पद्धति का उपयोग करने के कौशल विकसित होते हैं। इससे छात्रों को पारंपरिक कक्षा शिक्षण से हटकर एक नया और ताज़ा सीखने का अनुभव मिला ।जिससे विज्ञान और तकनीक के प्रति उनकी रुचि भी बढ़ेगी।
विद्यार्थियों द्वारा मॉडल का प्रयोग एवम् प्रोजेक्ट के माध्यम से विज्ञान के विभिन्न आयाम प्रस्तुत किए गए, इस आयोजन का उद्देश्य बालकों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, खोजबीन की भावना और नवाचार की प्रवृति को प्रोत्साहित करना है।
मेले की सफलता में विद्यालय परिवार समस्त शिक्षणगण एवम् विधार्थियो का विशेष योगदान रहा कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरमैन उत्तम डी. पंड्या उपस्थित थे।