अलकनंदा स्कूल के पास स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 216 मरीजों ने लिया लाभ
आगरा। अलकनंदा स्कूल सेमरी ताल के पास 20 सितंबर 2025 को जनसेवा कार्य के तहत स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर रामजी मोटर्स के श्री हरवेंद्र सिंह जी द्वारा अपनी पत्नी स्व. श्रीमती ऊषा देवी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर लगाया गया।
शिविर में कुल 216 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें नि:शुल्क परामर्श व दवाइयाँ उपलब्ध कराई गईं। इस दौरान डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम मौजूद रही, जिन्होंने स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परामर्श भी दिया।
आयोजकों के अनुसार इस शिविर का उद्देश्य समाज के जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था। मुख्य चिकित्साधिकारी के सहयोग से आयोजित इस शिविर की लोगों ने सराहना की।
स्थानीय नागरिकों ने इस पहल के लिए श्री हरवेंद्र सिंह जी और स्वास्थ्य विभाग को धन्यवाद दिया।