■ बोकारो टाउनशिप में किराया कांड उजागर, पांच कर्मचारियों पर गिरी गाज, अफसरों पर तलवार लटकी l l
बोकारो स्टील प्लांट (BSL) का हाउस अलॉटमेंट विभाग अब पूरी तरह एक्शन मोड में है। टाउनशिप में अपने आवंटित क्वार्टर को थोड़े पैसे के लालच में किराए पर देने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू हो चुकी है। अब तक पांच नॉन-एग्जीक्यूटिव कर्मचारियों पर गाज गिर चुकी है, जबकि कुछ अधिकारियों पर तलवार लटकी हुई है। टॉप मैनेजमेंट के आदेश पर हाउस अलॉटमेंट विभाग संदिग्ध क्वार्टरों का फिजिकल वेरिफिकेशन कर रहा है और नोटिस भेजे जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार अब तक लगभग 500 क्वार्टरों को चिन्हित किया गया है, जिन्हें नॉन-एग्जीक्यूटिव से लेकर GM स्तर के अधिकारी किराए पर दिए हुए हैं। बीएसएल ने बाहरी लोगों से भी अपील की है कि किसी भी कर्मचारी द्वारा किराए पर दिया जा रहा क्वार्टर न लें। बीएसएल के टॉप मैनेजमेंट ने साफ संदेश दिया है – नियम तोड़ने वालों के खिलाफ जीरो टोलेरेंस, कोई नहीं बचेगा।