
संपूर्ण रजक समाज संयुक्त मोर्चा के खिलाफ बहुत जल्द भिंड कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे - जिला अध्यक्ष भिंड
*अखिल भारतीय धोबी महासंघ के प्रदेश प्रभारी राकेश वर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष बलवीर निवोरिया जी के नेतृत्व में संपूर्ण रजक समाज संयुक्त मोर्चा के खिलाफ बहुत जल्द भिंड कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन* --- *जिला अध्यक्ष भिंड*
*भिंड* संपूर्ण मध्य प्रदेश के रजक धोबी समाज के मेरे स्वजाति भाइयों से विनम्र अनुरोध करता हूं की कुछ स्वार्थी लोगों ने संयुक्त मोर्चा का गठन किया था उसको रजक समाज के संपूर्ण प्रदेश अध्यक्षों की उपस्थिति में संत गाडगे आश्रम भोपाल में दिनांक 14/12/2024 को संपूर्ण मध्य प्रदेश की रजक समाज के समक्ष प्रत्यक्ष बैठक में संयुक्त मोर्चा को खत्म कर दिया गया था मगर कुछ स्वार्थी और चंदाखोर लोगों द्वारा अपने निजी स्वार्थ सिद्ध करने के लिए मध्य प्रदेश में संयुक्त मोर्चा के नाम से अपना धंधा और दुकान चला रहे है संपूर्ण मध्य प्रदेश के साथियों से मेरा अनुरोध है की संयुक्त मोर्चा जब खत्म कर दिया फिर उसे अध्यक्षों की पृथक बैठक में पदाधिकारी बनाए जाना था मगर पद के लालची और और समाज में विघटन की राजनीति करने वाले चंदाखोर लोगों ने अपनी दुकानदारी चलाने के लिए नियुक्तियां शुरू कर दी हैं और समस्त मध्य प्रदेश की रजक समाज को गुमराह , धमकाया जा रहा है और अनुसूचित जाति की मांग के नाम पर गुमराह किया जा रहा है मेरा संपूर्ण मध्य प्रदेश के रजक समाज के साथियों से अनुरोध है कि जो दो व्यक्ति संयुक्त मोर्चा के नाम से अपना नाम चला रहे हैं उनकी एक भी व्यक्तिगत उनके संगठन की उपलब्धि क्या रही कुछ वर्षों में साथियों मेरा निवेदन है की चंदाखोर लोगों से बचें और अपने समाज को इनसे समाज के साथ छल करने से रोका जाए