ग्राम पंचायत बरवारा में 25लाख रु की राशि से सांसद निधि से निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की बात पर बौखलाए उपयंत्री
ग्राम पंचायत बरवारा में 25लाख रु की राशि से सांसद निधि से निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की बात पर बौखलाए उपयंत्रीजानकारी लेने पर पत्रकारों को दी अश्लील गाली Panna उपयंत्री श्री रंगलाल ने कहा कि कलेक्टर कमिश्नर विधायक ,सांसद को से भी बता दो ग्राम वासियों द्वारा भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र नगर को जानकारी दी गई कि सूंघा बाबा में हो रहे सांसद निधि से निर्माण कार्य का कार्य घटिया किस्म का हो रहा है जिसकी जांच उपरांत मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह परिहार वहां पर पहुंचे और उनके द्वारा देखा गया की वास्तव में घटिया निर्माण हो रहा हैपत्रकारों द्वारा इस निर्माण कार्य को लेकर पूर्व में खबर चलाई गई थी। जिसकी जानकारी लेने के लिए पत्रकार द्वारा फोन के माध्यम से जानकारी लेनी चाहिए तो उपयंत्री श्री रंगे लाल सोनी द्वारा पत्रकारों को अश्लील गाली दी गई और साथ ही विधायक सांसद जिला पंचायत सीईओ कलेक्टर सभी को सभी को शिकायत के लिए बोला गया और कहा गया कि जहां चाहो वहां शिकायत कर सकते हो और मेरा पिछला पेमेंट भी पड़ा हुआ है जो अभी तक क्लियर नहीं हुआ और मैं किस-किस को जवाब दूंइनका कहना हैं मुझे ग्राम वासियों द्वारा सूचना मिली थी कि सांसद जी के निधि द्वारा निर्माण कार्य बड़वारा में किया जा रहा है जिसे मैंने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तो निरीक्षण के दौरान बहुत ही घटिया निर्माण कार्य पाया गया वहीं चार सूत् की छड़ लगना चाहिए तो तीन ही सूत की छड़ लगी है वही पिलर नीचे से बहुत ही कमजोर बने है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकेगा और छत भी गिर सकती है घटिया निर्माण कार्य से हमारे सांसद जी की छवि भी खराब पंचायत के सरपंच सर्व इंजीनियर कर रहे हैं उनके द्वारा 25 लख रुपए की राशि से दी गई है और मैं चाहता हूं कि जो हमारे सांसद जी ने निधि दी है उसका सही निर्माण कर हो और सही उपयोग किया जाए इन सब की शिकायत माननीय सांसद जी से भी करूंगा कि आपने जो राशि दी है इसका दुरुपयोग किया जा रहा है*भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्रनगर अरविंद सिंह परिहार*