कुंवारी नदी में डूबा एक युवक
गोरमी थाना क्षेत्र के पास बुधारा पुल के पास आज एक बिट्टू सिकरवार नामक युवक उम्र 24साल नदी में पूजा करने गया था. अचानक पैर फिसलने से पानी के तेज बहाव में बह गया. सुचना मिलते ही गोरमी और पोरसा पुलिस मौके पर पहुंच गई. एन डी आर एफ टीम के कई घंटे के प्रयास से युवक के शव को रिस्कयु किया गया. युवक को पोरसा थाना पुलिस पोरसा हॉस्पिटल पी एम के लिए ले गई.