logo

अराजक तत्वों द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को किया गया खंडित, भीम आर्मी का प्रदर्शन, प्रशासन ने नई प्रतिमा लगवाई

बाबा साहब अंबेडकर प्रतिमा की सुरक्षा बढ़ी, पुलिस की नाकामी के बाद ग्रामीणों ने खुद बढ़ाया सुरक्षा का पहरा। ग्राम प्रधान ने सीसी टीवी कैमरा लगवाया।

हरहुआ ब्लॉक के औरा में स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को बीती रात कुछ अराजक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव उत्पन्न हो गया था और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया था, गौरतलब है की भोजूबीर सिंधौरा मार्ग 24 घंटे लोगों का आवागमन होता है, जिससे पुलिस के गश्त पर सवाल खड़े हो गए हैं। अब प्रधान प्रतिनिधि ग्राम औरा संजय कुमार ने सुरक्षा की दृष्टि से उस स्थान पर सेंसर सीसी कैमरा लगवाया है, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी और क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा बनी रहेगी।

51
1611 views