logo

ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन ने दी त्योहारों की शुभकामनाएं

ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन ने दी त्योहारों की शुभकामनाएं

प्रतापगढ़। ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन (AIMA) की ओर से नवरात्रि, दशहरा, भारत मिलाप और दीपावली के अवसर पर जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई हैं। संस्था का मानना है कि त्योहार समाज में आपसी भाईचारा, एकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।

संस्था से जुड़े पदाधिकारियों ने संदेश दिया कि “सच की राह का रखवाला है, हर कलम में इक उजाला है।” इसी संकल्प के साथ पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जिले में अपनी भूमिका निभाने का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष अंकित सिंह, संरक्षक शालिव सिंह व धीरज उपाध्याय, उपाध्यक्ष राजन सिंह, सलाहकार डॉ. विष्णु शर्मा, सचिव हिमांशु सिंह और कोषाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने संयुक्त रूप से लोगों को बधाई दी।

संस्था ने जनता से अपील की है कि त्योहारों को शांति, सौहार्द और उत्साहपूर्वक मनाएं और समाज को आपसी प्रेम और भाईचारे से जोड़ने का कार्य करें।

13
548 views