logo

मंदिर के सामने खुलेआम मांस–मछली की बिक्री, श्रद्धालुओं में आक्रोश



पड़री थाना से 100 मीटर दूरी पर जारी है कारोबार, नवरात्र से पहले नहीं हुई रोकथाम

मिजापुर। जिले के विकास खंड पहाड़ी क्षेत्र के पड़री बाजार स्थित मां दुलारों देवी मंदिर के ठीक सामने और पड़री थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर खुलेआम मुर्गा और मछलियों की बिक्री की जा रही है। शासन और प्रशासन के आदेशों को दरकिनार कर जारी इस अव्यवस्था से श्रद्धालुओं और स्थानीय निवासियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

प्रतिदिन सैकड़ों लोग मंदिर में दर्शन–पूजन के लिए पहुंचते हैं। वहीं, 22 सितंबर से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो रही है, जिसके चलते श्रद्धालुओं की संख्या और भी अधिक बढ़ने की संभावना है। मंदिर मार्ग पर ही दो इंटर कॉलेज और एक डिग्री कॉलेज भी स्थित हैं।जिससे मुख्य मार्ग पर छात्र–छात्राओं का लगातार आना–जाना रहता है। इसके बावजूद मंदिर परिसर के सामने इस तरह का कारोबार जारी है, जिससे न केवल बदबू फैल रही है बल्कि पूजा-पाठ में भी श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

समाजसेवी कमलेश दुबे ने बताया कि उन्होंने इस विषय पर कई बार उच्चाधिकारियों से बातचीत की, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने शासन-प्रशासन से गुहार लगाई है कि मंदिर के पास से मांस–मछली की बिक्री तत्काल बंद कराई जाए।

स्थानीय निवासी मुन्ना रस्तोगी ने कहा कि उनके घर के पास लंबे समय से यह खुराफात जारी है और शिकायत के बाद भी प्रशासन सुनने को तैयार नहीं है। वहीं, मंदिर के पुजारी ने भी कहा कि विशेष अवसरों और पूजा के समय श्रद्धालुओं को खड़े होने और दर्शन करने में कठिनाई होती है।

आज पितृ विसर्जन के अवसर पर भी मंदिर परिसर के सामने मांस–मछली की दुकानें खुली रहीं। समाजसेवी अशोक गौतम ने बताया कि वे काफी दूर से माता रानी के दर्शन–पूजन के लिए आए थे, लेकिन मंदिर के बाहर की स्थिति देखकर काफी निराश हुए।

स्थानीय ग्रामीण और श्रद्धालु प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि धार्मिक स्थल पर इस तरह की गतिविधियों को रोका जा सके और अनुशासन कायम रहे।

7
356 views