logo

एलआईसी आदित्यपुर शाखा के विकास अधिकारी श्री राहुल कुमार जी की यूनिट मीटिंग संपन्न, "हर घर LIC" अभियान को लेकर नई रणनीतियों पर हुआ मंथन

कोल्हान : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की आदित्यपुर शाखा के विकास अधिकारी श्री राहुल कुमार जी की यूनिट मीटिंग शनिवार को आदित्यपुर के होटल में सफलता पूर्वक संपन्न हुई.इस मीटिंग में 50 से भी अधिक एजेंटों की सक्रिय भागीदारी देखी गई और एलआईसी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.
बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री राहुल कुमार ने "हर घर LIC" अभियान को गति देने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि जीवन बीमा आज के समय में हर परिवार की आवश्यकता बन चुका है और एलआईसी का लक्ष्य है कि देश के प्रत्येक घर तक सुरक्षित भविष्य की यह योजना पहुंचे.
बैठक के दौरान विकास अधिकारी ने अपने एजेंटों को प्रेरित करते हुए कहा कि सिर्फ बिक्री का लक्ष्य नहीं, बल्कि लोगों के जीवन में सुरक्षा और विश्वास का माहौल तैयार करना हमारा मुख्य उद्देश्य होना चाहिए. उन्होंने नई पॉलिसी जीवन उत्सव बीमा के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार ये योजनाएं आम नागरिकों की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती हैं.
मीटिंग में डिजिटल माध्यमों के उपयोग को भी बढ़ावा देने की बात कही गई, जिससे युवा वर्ग को जोड़ने में आसानी हो सके. श्री कुमार ने एजेंटों को सोशल मीडिया, व्हाट्सएप, और मोबाइल ऐप्स के ज़रिए ग्राहकों से जुड़ने की सलाह दी.
इस अवसर पर टॉप परफॉर्मिंग एजेंटों को सम्मानित भी किया गया, जिससे अन्य एजेंटों को भी प्रोत्साहन मिला. अभिकर्ताओं को विकास अधिकारी राहुल कुमार जी एवं शाखा प्रबंधक श्री प्रवीण भुवनिया द्वारा सम्मानित भी किया गया जिसमें श्री पारस कुमार होता, शिव दास, राजा नाग मोदक, शंभू शरण दास, संदीप कुमार लाल, अवनी कुमार महतो, सविता महतो,सुनीता मंडल,रेशमी कुमारी,रेशमी प्रधान,संतोष लोहार,दीपक कुमार गुप्ता,को सम्मानित किया गया, इस मौके पर श्रीमती पूनम देवी, रंगीलाल दास, जितेंद्र सिन्हा, नवीन कुमार, ,सुरेंद्र सिंह,रवि कुमार शर्मा ,लव किशोर पान, प्रवीन लगुरी,विनोद साह,मौसमी चक्रवर्ती,संतोष महतो,प्रमेंद्र कुमार,सरिता ईश्वर,पार्वती महतो,जेमा महतो,गोपाल कुमार एवं प्रेम चंद प्रसाद आदि मोजूद थे.

अंत में श्री कुमार ने सभी उपस्थित सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि टीमवर्क, ईमानदारी और निरंतर प्रयास से हम एलआईसी को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं. बैठक सकारात्मक ऊर्जा और नए संकल्पों के साथ संपन्न हुई.

132
3234 views