logo

आज करजिया ब्लॉक में लखन बनावल को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया जिला अध्यक्ष नवीन गले के द्वारा

Dindori news
आज दिनांक 21/09/2025 दिन रविवार को भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला कार्यकारणी के तत्वधान में ब्लॉक करंजिया में बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें भीम आर्मी भारत एकता मिशन ब्लॉक करंजिया में नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया । जिसमें युवा ऊर्जावान साथी लखन बनावल जी को नया ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया। और खन्नात तिराहे में लगे बाबा साहेब की मूर्ति में माला अर्पण किया गया बाबा साहेब अमर रहे के नारे लगाए और संगठन को और मजबूत करने के लिये चर्चा हुई

बैठक कार्यक्रम में
भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला डिंडोरी के अध्यक्ष नवीन गवले,
सफर सिद्दीकी (जिला मीडिया प्रभारी),
उनील गवले (जिला प्रवक्ता),
दुर्गेश कुमार (जिला सचिव),
अबरार खान(जिला संगठन मंत्री)
रणजीत भाई,पंकज भाई ,अनुरुद्ध भाई(सक्रिय सदस्य)
साथ ही साथ करंजिया ब्लॉक के समस्त समाज के क्रांतिकारी साथी उपस्थित रहे।

4
610 views