logo

अमावस्या के उपलक्ष्य में जागरण सम्पन्न

बालाजी नगर स्थित श्री आईजी गौशाला में पितृपक्ष अमावस्या पर अध्यक्ष मंगलाराम पंवार, सचिव हुक्माराम सानपुरा, सह सचिव ढगलाराम सेपटा, कोषाध्यक्ष नारायणलाल परिहार,समस्त कार्यकारणी पदाधिकारियों व गौभक्त । महा प्रसादी लाभार्थी नेमाराम मुलेवा, भैराराम सोलंकी, जीताराम पंवार, धन्नाराम देवड़ा, मोतीलाल हाम्बड़, जेठाराम गेहलोत, वेनाराम चोयल, मांगीलाल चोयल, डायाराम सोलंकी, भंवरलाल बर्फा, मोहनलाल बर्फा द्वारा महा प्रसादी का आयोजन किया गया।व अन्य ने गौसेवा की। इस दौरान भजन गायक श्री आईमाता जी भजन मंडली बालाजी नगर भजन गायक अचलाराम हाम्बड़, मोहनलाल हाम्बड़ पुष्पा सीरवी, गिरधारीलाल प्रजापत ,भेराराम सैणचा, लोकेश,पीटु सागर , लक्ष्मण सुथार,द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए।

135
924 views