गाजियाबाद में भीषण सड़क हादसे में स्कूटी सवार #महिला कांस्टेबल ट्रक की चपेट में आकर मौत.
गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. सुबह करीब 10:15 पर नेशनल हाईवे-9 पर स्कूटी सवार महिला कांस्टेबल को ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि स्कूटी सवार महिला कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गईमृतक महिला कांस्टेबल की पहचान 35 वर्षीय अनुराधा के रूप में हुई है. वह दादरी थाने में तैनात थी और गाजियाबाद के गोविंदपुरम में अपने परिवार के साथ रहती थीं. मूल रूप से वह मुजफ्फरनगर जिले के थाना बुढ़ाना क्षेत्र की रहने वाली थी. हादसे के समय वह स्कूटी से ड्यूटी के लिए दादरी जा रही थी.जानकारी अनुसार हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही वेव सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने ट्रक ट्रेलर को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है. जांच में जुटी पुलिस सर्वेश पाल, थाना प्रभारी, वेव सिटी थाना ने जानकारी देते हुए बताया की आज सुबह वेव सिटी थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर एक दुखद सड़क हादसा हुआ. हादसे में स्कूटी पर सवार महिला कांस्टेबल अनुराधा ट्रक की चपेट में आ गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई. पुलिस ने ट्रक ट्रेलर को कब्जे में ले लिया और हादसे के बाद फरार चालक की तलाश जारी है.
बहुत ही दुःखद घटना