जय रणजीत फाउंडेशन द्वारा सरकारी अस्पताल में भोजन वितरण
जय रणजीत फाउंडेशन का सेवा कार्यइंदौर। जय रणजीत फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सेवा कार्य किया गया। फाउंडेशन टीम ने इंदौर के विभिन्न सरकारी अस्पतालों – एम.वाई. हॉस्पिटल, पी.सी. सेठी हॉस्पिटल, एम.टी.एच. हॉस्पिटल एवं चाचा नेहरू हॉस्पिटल में मरीजों और परिजनों के बीच दूध, बिस्किट और भोजन वितरित किया।कार्यक्रम की शुरुआत कन्या भोजन से की गई।इस सेवा कार्य में फाउंडेशन के टीम मेंबर योगेश पगारे, दीपक सुरागे, रोहित तावड़े, रोहित सुरागे, भरत खतवासे, अनिल सुरागे एवं राहुल वर्मा का विशेष सहयोग रहा।