
डिंडोरी जिले के करंजिया ब्लॉक के नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष बने लखन बनावल जिला अध्यक्ष नवीन गवले ने शॉपि जिम्मेदारी
डिंडोरी | करंजिया संवाददाता मोo सफर सिद्दीकी
भीम आर्मी भारत एकता मिशन जिला कार्यकारिणी के तत्वावधान में रविवार, 21 सितम्बर 2025 को करंजिया ब्लॉक मुख्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें युवा साथी लखन बनावल को सर्वसम्मति से करंजिया ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
बैठक की शुरुआत खन्नात तिराहे स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं "बाबा साहेब अमर रहें" के गगनभेदी नारों के साथ हुई। इसके उपरांत संगठन को मजबूत बनाने और समाज में जागरूकता फैलाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर जिला डिंडोरी के अध्यक्ष नवीन गवले, जिला मीडिया प्रभारी सफर सिद्दीकी, जिला प्रवक्ता उनील गवले, जिला सचिव दुर्गेश कुमार, जिला संगठन मंत्री अबरार खान विशेष रूप से मौजूद रहे।
साथ ही रणजीत भाई, पंकज भाई, अनुरुद्ध भाई सहित करंजिया ब्लॉक के अनेक समाजसेवी और क्रांतिकारी साथी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत बनाने और आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने का संकल्प लिया।