logo

विजय विहार कॉलोनी की शिकायत पर सवाल – बिना काम किए MCD 311 पर दिखाया गया निपटारा


विजय विहार कॉलोनी के निवासी सिद्धू ने MCD 311 पोर्टल पर एक शिकायत दर्ज करवाई थी। लेकिन हैरानी की बात यह है कि संबंधित अधिकारियों ने शिकायत का समाधान किए बिना ही उसे "कंप्लेंट सॉल्व्ड" दिखा दिया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह लापरवाही नागरिकों के साथ धोखा है और इससे MCD की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठते हैं।
इस मामले में दिल्ली सरकार से अपेक्षा है कि विधायक रेखा गुप्ता जी त्वरित एक्शन लें और संबंधित MCD अधिकारियों को जवाबदेह ठहराया जाए। साथ ही, MCD प्रशासन से भी मांग की गई है कि इस प्रकरण को संज्ञान में लेकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों

19
439 views