
सशक्त नारी सशक्त परिवार छत्तीसगढ़ के साजा देवकर में चला अभियान
*स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान तहत कन्या विद्यालय देवकर व साजा में स्वास्थ्य शिविर आयोजित*
*300 से अधिक विद्यार्थियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण*
*बेमेतरा: 21 सितम्बर 2025/* स्वास्थ्य विभाग जिला बेमेतरा में जिला के समस्त आयु वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य लाभ सम्बन्धित सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है,यह स्वास्थ्य सुविधा विभिन्न अभियान तहत शिविर आयोजित कर दिया जा रहा है, वर्तमान में बेमेतरा जिला में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के साथ स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान चलाया जा रहा है यह स्वास्थ्य सुविधा कलेक्टर रणवीर शर्मा के निर्देशानुसार, डॉ अमृत लाल रोहलेडर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बेमेतरा एवं डॉ.ए.के.वर्मा खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा के मार्गदर्शन में दिनाँक 20 सितम्बर शनिवार को शासकीय हाई स्कूल कन्या शाला साजा व देवकर में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत बालिकाओ को स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान कर इन्हें मेंसुरेंस स्वच्छता,महिलाओं में खून की कमी तथा पोषण व आयरन,फोलिक एसिड,कृमि दवाई के सेवन के साथ विभिन्न प्रकार के बीमारी होने के कारण और बचाव के बारे में स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान कर जानकारी दी गई, साथ में हीमोग्लोबिन, सिकलिन रक्त जांच किया गया,इस दौरान स्वास्थ्य शिविर में 302 छात्राओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया, एवं स्वास्थ्य जांच के पश्चात छात्राओं को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी द्वारा दवाई वितरण किया गया, कन्या विद्यालय साजा में स्वास्थ्य सेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साजा से शिविर में डॉ.प्रियंका साहू, आरएचओ श्रीमती कविता ध्रुव , श्रीमती विमला निर्मल,एमटी श्रीमती रसमेश्वरी साहू,श्रीमती मीनाक्षी पांडेय इसी तरह से शासकीय हाई स्कूल देवकर में स्वास्थ्य परीक्षण में डॉ.सुप्रभा श्रीमाली आरएचओ श्रीमती कविता वानखेडे,बिना मंडावी द्वारा स्वास्थ्य जांच परीक्षण किया गया।