वार्ड क्रमांक कथा फिजिकल रोड इंदिरा कॉलोनी शिवपुरी मध्य प्रदेश नगर पालिका का भ्रष्टाचार 48 लख रुपए रोड के लिए विधायक निधि से पास हुए थे आज तक नहीं बनी
नगर पालिका भ्रष्टाचार विधायक निधि से 48 लख रुपए पास हुए थे 28 नंबर वार्ड शिवपुरी मध्य प्रदेश आज तक रोड नहीं बनी 2 साल हो रहे हैं विधायक निधि से पैसे पास हुए कहां गए पैसे ना कलेक्टर को पता ना सीएमओ को पता ना ठेकेदार को पता इस रोड के पैसे कौन खा गया खाए तो अधिकारी और नेते हैं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है शिवपुरी की हर कॉलोनी की हालत दाहिने हैं हर कॉलोनी में पानी भर रहा है गंदगी है यह है स्वच्छ भारत मोदी जी का स्वच्छता अभियान मोदी जी का जब बड़ों की ही सफाई ढंग से नहीं होती है देश क्या साफ होगा यह सब नेताओं के बोल हैं करनी और कठनी में बहुत अंतर होता है पुरा शिवपुरी भ्रष्टाचार में लिफ्ट है 8 डिपार्टमेंट में भ्रष्टाचार जनता की आवाज शिवपुरी मध्य प्रदेश