logo

कैसरगंज पुलिस ने "ऑपरेशन लंगड़ा" में शातिर चोर मुल्कराज को किया गिरफ्तार बहराइच के थाना कैसरगंज में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने "ऑपरेशन लंगड़ा"

कैसरगंज पुलिस ने "ऑपरेशन लंगड़ा" में शातिर चोर मुल्कराज को किया गिरफ्तार

बहराइच के थाना कैसरगंज में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने "ऑपरेशन लंगड़ा" के तहत नकबजनी और चोरी की घटनाओं में शामिल शातिर अपराधी मुल्कराज को गिरफ्तार किया।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने सराय कनहर से हुजूरपुर रोड की ओर जा रहे संदिग्धों को रोका। पुलिस को देखते ही मुल्कराज ने फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में उसे दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। आरोपी को जिला अस्पताल भेजकर उपचार कराया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह के दिशा निर्देशन में चल रहे सतत अभियान के तहत इलाके में चोरी और अपराध रोकने के लिए यह कार्रवाई एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
#बहराइच #कैसरगंज #ऑपरेशनलंगड़ा #पुलिसमुठभेड़ #शातिरचोर #नकबजनी #अपराध #एसओजी #BreakingNews #CrimeAlert

0
0 views