
नामदेव गेहलोत छीपा समाज जोधपुर के अध्यक्ष के तौर पर श्रीमान सुभाषजी परिहार ने आज शपथ ग्रहण की
नामदेव गेहलोत छीपा समाज जोधपुर का अध्यक्ष पद की आज श्रीमान सुभाषजी परिहार ने शपथ ग्रहण कर लेने के बाद अपनी जिम्मेदारियों को निभाना शुरू कर दी है, जिसमें संस्था के नियमों का पालन करना, सदस्यों के हितों की रक्षा करना और संस्था की गतिविधियों का संचालन शामिल होता है।अध्यक्ष के अधिकार और कार्यअध्यक्ष संस्था की बैठकों की अध्यक्षता करता है और निर्णय प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।वह संगठन के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए योजनाएँ बनाता और उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित करता है।अध्यक्ष संस्थागत और बाहरी हितधारकों के साथ संवाद स्थापित करता है।शपथ के बाद क्या होता है संस्था की सभी जिम्मेदारियां अध्यक्ष के पास आ जाती हैं और वह पद की गोपनीयता एवं संस्था के हितों की रक्षा का वचन देता है।शपथ लेने के बाद अध्यक्ष नियमित रूप से बैठकें कर सकता है, नये प्रस्ताव ला सकता है, और समाज के कार्यों की निगरानी कर सकता है।निर्णय लेने की क्षमता अध्यक्ष समाज के लिए अहम फ़ैसले ले सकता है तथा आवश्यकता अनुसार समितियाँ गठित कर कार्यों का वितरण करता है।नियमों का उल्लंघन होने पर अध्यक्ष कार्रवाई भी कर सकता है।अध्यक्ष की भूमिका शपथ के तुरंत बाद प्रभावी हो जाती है, जिससे वह संगठनात्मक नेतृत्व, कार्य निष्पादन और सदस्यों के हितों के लिए काम करता है ।
Padam Raj Didwaniya
Press Reporter
Aima Media
Jodhpur (Division) Rajasthan