logo

माँ दुर्गा के पूजा के प्रथम दिन 251 कन्याओं ने कलश भरा ।।

मुजफ्फरपुर जिले के श्रीश्री 108 सार्वजनिक दुर्गा केवटसा पंचायत के केवटसा पूजा समिति केवटसा

गायघाट विधानसभा के गांव में शारदीय नवरात्रि के पहले दीन उमरि भक्तो की भीर कलश शोभा यात्रा में 251 कुवारी कन्या कलश

में भाग ली और भव्य कलश शोभा यात्रा को सफल बनाई, नवरात्र पर कलश कन्याओ ने बेनीबाद बागमती नदी से जल भर कर केवटसा दुर्गा मंदिर तक पुन्हः मंदिर में परस्थान किया

इस महा कलश शोभायात्रा, में हजारो - हजार

की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।।

7
379 views