logo

बलिया फिर बना आंदोलन की धुरी, सांसद सनातन पाण्डेय ने कहा—टेट आदेश शिक्षकों के साथ नाइंसाफी

बलिया। प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में टेट विरोध का तेवर अब और तेज हो गया है। जिलाध्यक्ष श्री जितेन्द्र सिंह और जिलामंत्री डॉ. राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में सैकड़ों अध्यापकों ने बलिया के सपा सांसद माननीय श्री सनातन पाण्डेय को ज्ञापन सौंपा।
सांसद पाण्डेय ने स्पष्ट कहा कि “यह आदेश पूरी तरह अव्यावहारिक है और कहीं से भी न्यायसंगत नहीं है। 25 सितम्बर को राष्ट्रीय बैठक में इस विषय को राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने उठाया जाएगा और संसद में भी हम शिक्षकों की आवाज बुलंद करेंगे।”
ज्ञापन देने वालों में अनिल पाण्डेय (अध्यक्ष, गड़वार), शशिकांत ओझा (अध्यक्ष, बेलहरी), अजय सिंह (अध्यक्ष, हनुमानगंज), शक्ति मिश्र (मंत्री, हनुमानगंज), टुनटुन प्रसाद (मंत्री, गड़वार), आदित्य यादव (मंत्री, बांसडीह), बृज किशोर पाठक, अमित वर्मा, पीर गुलाम, अशोक कुमार, राम किनकर, सुभाष पाण्डेय, विद्यासागर गुप्त, अनिल श्रीवास्तव, अनूप गुप्त, राजेश शर्मा, राजेश कुंवर, राजेश पाण्डेय डब्लू, आशुतोष शुक्ल, गोपालजी पाठक, संतोष पाण्डेय, यज्ञ किशोर पाठक, चन्दन कुमार, अनूप मिश्रा समेत भारी संख्या में अध्यापक मौजूद रहे।

15
9521 views