प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को लेकर जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना को लेकर जागरूकता शिविर का हुआ आयोजनपीलीबंगा।✍️ मदनलाल पण्डितांवाली।समाज के निचले तबके तक आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार कई योजनाएं चला रही है। इसमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) प्रमुख है। इन्ही योजनाओं को लेकर पीलीबंगा के निकटवर्ती गांव डींगा में एक दिवसीय शिविर के दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर मेघराज सामरिया ने दोनों बीमा योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। वही सामरिया ने योजनाओं के फ़ायदे को लेकर भी जानकारी देते हुए बताया कि इन योजनाओं को भारतीय नागरिकों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है । प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना यह एक वार्षिक जीवन बीमा योजना है। इसमें हर वर्ष 436 रुपये का प्रीमियम देना होता है। योजना में लाभार्थी की मौत पर परिवार को दो लाख रुपये की मदद मिलती है। 18-50 वर्ष की उम्र का कोई भी व्यक्ति इस योजना में नामांकन करा सकता है। वही दूसरी योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना है।यह एक दुर्घटना बीमा योजना है, जिसमें हर वर्ष 20 रुपये का प्रीमियम देना होता है। लाभार्थी की हादसे में मौत पर योजना के तहत परिवार को दो लाख रुपये मिलते हैं। हादसे में आंशिक रूप से दिव्यांग होने पर एक लाख रुपये की मदद दी जाती है। 18-70 वर्ष का व्यक्ति बैंक या पोस्ट ऑफिस के जरिये योजना में नामांकन करा सकता है।इस शिविर के दौरान ब्रांच मैनेजर प्रियंका,बैंक बीसी महावीर प्रसाद, एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।