logo

गड्ढे में गिरा हाथी,वन विभाग ने किया रेस्क्यू ..... सरगा के खजूर पारा की घटना

सीतापुर/सुनील गुप्ता/22/09/25


खबर सीतापुर से, जहां सरगा के खजूर पारा में सोमवार सुबह एक हाथी गहरे गड्ढे में गिर गया। गनीमत रही कि वन विभाग की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद हाथी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
"सुबह करीब साढ़े चार बजे का वक्त था… जंगल में विचरता एक नर दंतैल हाथी अचानक किसान की बाड़ी में बने कुएं नुमा गहरे गड्ढे में गिर गया। हाथी के फंसने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई।"
"सूचना मिलते ही सरगुजा वन परिक्षेत्र अधिकारी विजय तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फौरन रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। दो जेसीबी मशीनों की मदद से गड्ढे का किनारा काटकर हाथी के लिए बाहर निकलने का रास्ता बनाया गया। करीब दो घंटे की मेहनत के बाद आखिरकार हाथी सुरक्षित बाहर निकल आया।"
"रेस्क्यू के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। पुलिस और वन विभाग की टीम ने मिलकर रास्ता बनाया। बाद में हाथी को दो किलोमीटर दूर जंगल की ओर ले जाया गया। फिलहाल हाथी सुरक्षित है और सरगुजा जंगल के PF 2410 क्षेत्र में विचरण कर रहा है। राहत की बात ये है कि हाथी पूरी तरह सुरक्षित है। वन विभाग लगातार उस पर नजर बनाए हुए है और आसपास के गांवों को भी सतर्क कर दिया गया है।"

सीतापुर से सुनील गुप्ता की रिपोर्ट

48
2641 views