
बाइक और डंफर में हुआ भयानक एक्सीडेंट बाइक सवार की मौके पर दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश प्रयागराज करछना थाना क्षेत्र अंतर्गत कौवा बाजार समीप डंफर की चपेट में आने से बाईक सवार की चक्के के नीचे कुचलकर दर्दनाक मौत। दो पहिया वाहन भी छतिग्रस्त हो गया है दो पहिया वाहन का नम्बर UP 70 HD 6039 है । प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक रामायण तिवारी 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रिषी नारायण तिवारी रोकड़ी करछना थाना के रहने वाले थे। मृतक रामायण तिवारी पोस्ट आफिस प्रयागराज में बड़े बाबू पद पर थे। मृतक रामायण तिवारी तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। मृतक रामायण तिवारी के दो बेटे सत्यम व छोटू तथा एक बेटी खुशी है। मृतक रामायण तिवारी आज दिन सोमवार को सुबह 10 बजे रोकड़ी गांव से दवा लेने के लिए निकले हुए थे। कि कौवा बाजार मोबाइल टावर के समीप तेज रफ्तार डंफर पीछे से धक्का मारते हुए मृतक रामायण तिवारी के ऊपर डंफर का चक्का चढ़ गया।और मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना से इस पास के लोगों ने चालक को पकड़कर कर बंधक बना लिया। और करछना थाना में फोन कर उक्त घटना के बारे में जानकारी दी गई तो तत्काल थाना प्रभारी अनूप सरोज भारी फोर्स बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर डंफर चालक को अपने कब्जे में ले लिया और। मृतक के परिजनों को सूचना देकर बाड़ी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया। घटना से सम्बंधित जांच पड़ताल की जा रही है और परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।