logo

पंचायत प्रतिनिधियो को किया जा रहा आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक।

उपमंडल बिझडी के विकास खंण्ड बिझडी के सभागार में तीन दिवसीय 22 सितंबर से 24 सितंबर तक टास्क फोर्स स्वयंसेवक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन का शुभारंभ उप मंडला अधिकारी (ना) के द्वारा किया गया उपमंडला अधिकारी जी द्वारा आए हुए पंचायत के प्रतिभागियों आशा वर्कर्स स्वंय सहायता समूह आदि प्रतिनिधियों को आपदा से संबंधित अनेक जानकारियां दी
यह कार्यक्रम जिला प्रशासन आपदा प्रशिक्षण व राज्य आपदा प्रबंधन तथा डीडीएमए हमीरपुर की ओर से किया गया। आपदा प्राधिकरण हमीरपुर से स्रोत व्यक्ति ज्योति पठानियां ने आपदा प्रबंधन पर विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की और लोगों को जागरूक किया तथा डाक्टर दीपक द्वारा प्रथम उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी और अभ्यास करवाया और लोगों से आग्रह किया कि अपने साथ आप कहीं भी जाएं दो पट्टी और वीटाडीन साथ रखें ताकि किसी भी आपदा के दौरान काम आ सके और आपका जोखन को काम किया जा सके बारे में भी लोगो को जागरूक किया आने वाले समय में पानी के संकट के बारे में लोगों को अवगत करवाया इसमें चार पंचायतों के लोग आए थे

3
7218 views