logo

शिवपुरी: सिरसौद-चंदेरी मार्ग पर मिला जला हुआ शव, हत्या की आशंक।



शिवपुरी: सिरसौद-चंदेरी मार्ग पर मिला जला हुआ शव, हत्या की आशंक।

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गई, जहां सिरसौद-चंदेरी मार्ग पर ढला और बम्हेरा के बीच एक युवक का जला हुआ शव मिला है। यह घटना सोमवार को सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

पहचान मिटाने के लिए पेट्रोल से जलाया

पुलिस के प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि मृतक की पहचान छिपाने के उद्देश्य से उसे पेट्रोल डालकर जलाया गया है। शव इतना अधिक जल चुका है कि उसकी शिनाख्त करना फिलहाल मुश्किल हो रहा है।

गुमशुदगी के मामलों की जांच

भौंती थाना प्रभारी मनोज राजपूत ने बताया कि मृतक एक पुरुष है। उन्होंने जानकारी दी कि उनके थाना क्षेत्र में हाल ही में किसी भी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। इसी वजह से, मृतक की पहचान सुनिश्चित कर ने और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने जिले के अन्य थानों से गुमशुदगी और लापता व्यक्तियों से संबंधित मामलों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है

29
542 views