logo

प्रांतीय रक्तदान महायज्ञ में गायत्री परिवार कौशाम्बी के युवा परिजनों ने रक्तदान से की आहुतियां समर्पित।

युवा प्रकोष्ठ अखिल विश्व गायत्री परिवार कौशाम्बी के सुपर 50 यूथ ग्रुप की रक्तदान महायज्ञ शिविर में रही अहम भूमिका।

20सितंबर के प्रदेशव्यापी अखंड जप के पश्चात् 21सितम्बर को रक्तदान महायज्ञ शिविर में गायत्री परिवार कौशाम्बी ने किया रक्तदान

वंदनीया माता जी की 99वीं जयंती पर आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम में देखने लायक था गायत्री परिवार का उत्साह।

कौशांबी: अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में परम् वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा जी की 99वीं जयंती के अवसर प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर प्रदेश के सभी जिलों में प्रांतीय रक्तदान महायज्ञ का आयोजन 21सितंबर रविवार को ब्लड बैंक जिला चिकित्सालय मंझनपुर कौशाम्बी में किया गया। रक्तदान महायज्ञ का उद्घाटन संयुक्त रूप में मेडिकल कॉलेज कौशांबी के प्राचार्य हरिओम कुमार सिंह सीएमएस कौशाम्बी डॉ. सुनील कुमार शुक्ला एवं परिजनों के द्वारा देवपूजन और दीप प्रज्ज्वलन के साथ आरंभ हुआ।
इस दौरान प्राचार्य हरिओम कुमार सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि गायत्री परिवार के प्रत्येक कार्य समाज में सच्ची प्रेरणा स्थापित करती हैं जिससे हम सभी प्रेरित होकर ऐसे आयोजन के साक्षी बन पाते हैं कौशाम्बी गायत्री परिवार एवं ये बेटियां जो रक्तदान करने आईं हैं उनके लिए मेरे पास शब्द नहीं जिसको बयां कर सकूं वहीं सीएमएस सुनील कुमार शुक्ला ने अपने वक्तव्य में कहा कि गायत्री परिवार एक वैश्विक आदर्श संस्था के रूप नए युग के निर्माण का कार्य करते हुए रक्तदान महायज्ञ का एक साथ प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयोजन कर मानव सेवा की मिशाल प्रस्तुत किया है उन्होंने स्वयं गायत्री परिवार के कार्यक्रम को अपने जुड़ा बताया कि धन्य है गायत्री परिवार। रक्तदान महायज्ञ में 21 गायत्री परिजनों ने रक्तदान किया। गायत्री परिवार की तरफ से शिविर का दायित्व संभाल रहे युवाआइकॉन युवा प्रकोष्ठ जिला समन्वयक डॉ.ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि पूरे विश्व में परम् वंदनीया माता जी की जन्म शती शांतिकुंज अखंड दीपक एवं परम् पूज्य गुरुदेव के साधना की शताब्दी को लेकर ऐसे कार्यक्रम की शुरुआत 20 सितंबर के प्रदेशव्यापी अखंड जप से हो चुकी है। जिसमें प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ व नारी उत्कर्ष अभियान के द्वारा प्रदेश में एक करोड़ देव परिवार का निर्माण का लक्ष्य रखा गया जिसकी शुरुआत हो चुकी है। इस रक्तदान महायज्ञ की कुशल संचालन ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ रवि सिंह एवं डॉ नंदिनी राघव की देख रेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस महायज्ञ में भाग लेने वाले परिजनों में युवामंडल संचालिका कु. निधि, कु.आयुषी जायसवाल, अभिषेक जायसवाल, राम सनेही श्रीवास्तव, शिव अवतार, वीरेंद्र जायसवाल, शिवम् केशरवानी, उमेश निषाद, संतोष केशरवानी, लवकुश निषाद, अजीत कुशवाहा, विनोद कुमार, अजय जायसवाल, सूरज कुशवाहा, विवेक, शिखर कुमार, प्रियांशू जायसवाल, डॉ ज्ञानेश्वर, दीपेंद्र, नवल सहित करारी संयोजक सुरेश जायसवाल, पूनम अग्रहरि, राकेश अग्रहरि आदि लोग सम्मिलित हुए।

88
914 views