
बिजली घर में मासिक मीटिंग बिजली विभाग के खिलाफ किसान यूनियन का हंगामा प्रदर्शन......
शामली। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने विद्युत विभाग की समस्याओं को लेकर एसई कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। उन्होने चेतावनी दी कि यदि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के घर स्मार्ट मीटर लगाया गया तो आन्दोलन होगा। उन्होने विद्युत विभाग की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है।
जिसमें विभाग की संबंधित किसानों की समस्याओं से अवगत कराया जायेगा और उनका समाधान कराया जायेगा। इसी कडी में विद्युत विभाग पर धरना प्रदर्शन और मासिक पंचायत आयोजित की गई। उन्होने कहा कि विद्युत विभाग के कर्मचारी चैकिंग के नाम पर किसानों और ग्रामीणों का उत्पीडन कर रहे है। रात्रि में किसानों के घरों में चोरों की तरह घुसकर किसानों को आतंकित करने का काम किया जाता है। जिसको कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा।
कहा कि स्मार्ट मीटर गांवा में नही लगेगे और यदि विद्युत विभाग ने जबरदस्ती स्मार्ट मीटर लगाने का काम किया तो आन्दोलन होगा। उन्होने विद्युत विभाग के जेई और लाईनमैनों पर किसानों से अवैध वसूली का भी आरोप लगाया। इस दौरान उन्होने विद्युत अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराते हुए समस्याओं का समाधान कराने की मांग की। इस अवसर पर युवा जिलाध्यक्ष मोहित शर्मा, विदेश मलिक, कुलदीप पंवार, मास्टर जाहिद, देवराज पहलवान, अरविन्द खोडमा, संजीव राठी, पप्पू कुडाना, ब्रहमपाल नाला, राजेश प्रधान, पुष्कर कर सैनी, दिनेश फौजी इंतजार प्रधान गुरदीप सिंह चौ इनाम चौधरी इमरान फैज़ान अहमद नवाब अली आदि मौजूद रहे।