logo

भिवाड़ी में श्रमिकों की सुरक्षा पर BIIA का सेमिनार : नई योजनाओं की जानकारी दी, एसपीआरईई-25 प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना और अमनेस्टी स्कीम पर चर्चा

भिवाड़ी 22.09.2025

भिवाड़ी में श्रमिकों की सुरक्षा पर भिवाड़ी इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (बीआईआईए) सभागार में सेमिनार का आयोजन हुआ , उद्योग प्रतिनिधियों को कार्यक्रम में एसपीआरईई-25 और अमनेस्टी स्कीम ,प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना पर डॉ. मनसुख मांडविया भारत के श्रम और रोजगार मंत्री के दिशानिर्देश पर चर्चा हुई !

इसका उद्देश्य अधिक से अधिक नियोक्ताओं और कर्मचारियों को एसपीआरईई-25 के माध्यम से ईएसआईसी से जोड़ना है।अमनेस्टी स्कीम के जरिए पुराने बकाया मामलों के समाधान पर बात हुई , प्रधानमंत्री विकसित भारत योजना के तहत श्रमिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा और चिकित्सा सुविधाओं से जोड़ने की योजना की जानकारी दी गई ।

बीआईआईए के मानद सचिव श्री हरीश गौड़ ने सभी अतिथियों व उद्योग प्रतिनिधियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण की पहल को ध्यान में रखते हुए अतिथियों को पौधे भेंट किए गए। मानद संरक्षक श्री आर. प्रकाश ने ईएसआईसी के संयुक्त निदेशक श्री मुकेश चन्द मीणा को पौधा भेंट किया। मानद संरक्षक श्री सतिन्दर सिंह चौहान ने ईएसआईसी शाखा प्रबंधक मनीष यादव को पौधा भेंट किया। इसी क्रम में मानद सचिव हरीश गौड़ एवं सुशील राजपूत ने संयुक्त रूप से ईएसआईसी के सहायक सुरक्षा अधिकारी अनिल यादव को पौधा भेंट किया। इस अवसर पर भिवाड़ी के अनेक उद्योग प्रतिनिधि उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख थे -राजेश यादव (एमईसी बियरिंग प्रा. लि.), परवीन यादव (सिमला केमिकल्स), अनिल कुमार (एमईसी बियरिंग), महिपाल यादव (ग्लोमैक्स), शुभम अग्रवाल (श्रीराम पिस्टन्स), उमेश मिश्रा (पायलट इंडस्ट्रीज लिमिटेड) सहित कई अन्य उद्योगपति ।
कार्यक्रम के अंत में उद्योग प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं रखीं और ईएसआईसी अधिकारी संयुक्त निदेशक श्री मुकेश चन्द मीणा , ईएसआईसी शाखा प्रबंधक भिवाड़ी श्री मनीष यादव, सहायक सुरक्षा अधिकारी श्री अनिल यादव व् ईएसआईसी स्टाफ ने उन्हें समाधान बताया ।

26
2078 views