उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तेंदुआ
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आम लोग खौफ में है। दरअसल, राजधानी लखनऊ के कैंट क्षेत्र में तेंदुआ देखा गया है। रविवार को तड़के तेंदुआ सड़क को पार करते हुए दिखाई दिया। तेंदुए की मूवमेंट को एक मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया गया जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। प्रशासन की ओर से भी लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही किसी भी आपात स्थिति में कंट्रोल रूम को सूचना देने की अपील की गई है।